कोंच- कोतवाली अंतर्गत ग्राम जुझारपुरा में शनिवार को प्रसासन ने तालाब की भूमि को अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराया जेसीवी से कच्चे व पक्के अतिक्रमण को ढहा दिया गया।
ग्राम जुझारपुरा में ग्राम पंचायत का सरकारी तालाब जिसका खसरा नम्बर 147 रकवा 1.124 हेक्टेयर है इस इस तालाब की 4 बीघा भूमि पर कई वर्षों से गाँव के दबंग अतिक्रमण किये हुयर थे उन्होंने कच्चे व पक्के मकान भी वहां पर बना रखे थे सरकार में उस तालाब को अमृत सरोबर योजना के अंतर्गत चयनित किया है तालाब की खुदाई व सौंदर्यकरण किया जा रहा है कई बार अतिक्रमण कार्यो से तालाब की भूमि छोड़ने के लिए ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार द्वारा कहा भी गया लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से अतिक्रमण नही हटाया है शनिवार को पुलिस और प्रशासन के लोग जेसीवी लेकर वहां पहुचे और तालाब की पैमाइश कराकर अतिक्रमण ढहा दिया अतिक्रमण के साफ़ हो जामे के बाद अब तालाब की खुदाई का रास्ता भी साफ हो गया इस दौरान लेखपाल पीयूष वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।