रायबरेली – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में 12 मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के जनपद रायबरेली में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु न्याय विभाग के प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से सम्पूर्ण जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में ई-चालान, शमनीय दाण्डिक मामले, चेक बाउंस के मामले, वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना के मामले, बैंक वसूली, सिविल मामलों आदि का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर सरल निस्तारण कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल जजों की बैठक भी ली गयी तथा अधिक से अधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम जैगम उद्दीन, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी अरुण कुमार मल्ल, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत उदयवीर सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिल्पी रानी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव
