Breaking News

भाजपा निषाद गठबंधन पार्टी का जनसंपर्क हुआ तेज

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

जालौन ।।कालपी के इंद्रानगर,कागीपुरा व महमूदपुरा में किया जोरदार जनसंपर्क*

*भाजपा निषाद पार्टी को मिल रहा जोरदार समर्थन*

*जनता की बस यही पुकार छोटे सिंह चौहान अब की बार*

*आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा निषाद पार्टी के गठबंधन सीट से प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान का कालपी विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव से लेकर मजरा तक,एक एक मोहल्ले से लेकर गली कूचे तक जनता के बीच जनसंपर्क तेज दिखता नजर आ रहा है तो वहीं क्षेत्र के जनता अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर भाजपा निषाद पार्टी की ओर दिख रही है फिलहाल आज भाजपा निषाद गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने अपने सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ कालपी नगर के मोहल्ले इंद्रानगर,कागजीपुरा समेत महमूदपुरा में जाकर जनता के बीच भाजपा निषाद गठबंधन पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ डोर टू डोर जनपर्क किया वहीं पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात अपने जी जान से जुटे हुए है।जनसंपर्क जहां भी होता है उस क्षेत्र की जनता का जिस तरह समर्थन मिल रहा है मानो जीत की ओर अग्रसर दिखते नजर आ रहे है फिलहाल जहां भी देखो वहां जनता की बस यही पुकार छोटे सिंह चौहान अब की बार की आवाजे सुनाई देती नजर आ रही हैं।वहीं जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी छोटे सिंह के समर्थन में नगर अध्यक्ष अमित पांडेय,भारत सिंह यादव,देवेंद्र गुप्ता,भूपेंद्र सिंह,अंकित गुप्ता,कोमल ठाकुर,हर्षित खन्ना समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।*

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!