आजमगढ़, । जिले में दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव में शनिवार की रात सोते समय महिला और उसकी नतिनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब दरवाजा देर तक नहीं खुला। ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका से चैनल गेट का अंदर से बंद ताला काटकर घर में प्रवेश किया तो वहां रंक्त रंजित शव देखकर दंग रह गए। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।लीलावती गुप्ता (50) पत्नी उमाशंकर के परिवार के लोग बिहार में रहकर दाना-भूजा बेचते हैं। परिवार में किसी अन्य सदस्य के न होने के कारण लीलावती की देखभाल के लिए अहरौला निवासी नतिनी आंचल (11) पुत्री अखिलेश गुप्ता भी रहती थी। रात में दोनों ने भोजन किया और उसके बाद सो गईं। इसके बाद सुबह वारदात के बारे में जानकारी होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।उनके घर अक्सर हालचाल लेने जाने वाला एक व्यक्ति सुबह आठ बजे पहुंचा तो चैनल का ताला अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने और चैनल को खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला तो उसने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चैनल का ताला काटकर प्रवेश किया तो दोनों का शव पड़ा था। पूरे कमरे में खून बिखरा पड़ा था।घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एएसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप वाजपेयी तथा दीदारगंज, पवई, फूलपुर, सरायमीर थाने की फोर्स पहुंच गई। मौके पर श्वान दल भी बुलाया गया, लेकिन हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका। मृतका के घर के पीछे नीम व अमरूद आदि के पेड़ होने से अनुमान लगाया गया है कि हत्यारे पेड़ के सहारे छत पर गए होंगे और वहां से घर में उतरकर घटना को अंजाम दिया होगा।