Breaking News

पतंगबाजी को लेकर खूनी संघर्ष, कई घायल

 

 

 

 

मेरठ, । पतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पथराव से अफरा-तफरी भी मच गई थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने तहरीर दे दी है। वहीं, दूसरे पक्ष ने हमला करने का आरोप लगाया है।ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी निवासी सनव्वर ने बताया कि उनका पोता अपनी छत से पतंग उड़ाता है, जिसका पड़ोसी यूसुफ पक्ष विरोध करता है। मंगलवार शाम पड़ोसी के बेटे सलमान और फिरोज ने गाली-गलौज शुरू कर दी। पोते ने जानकारी दी तो उन्होंने विरोध जताया। आरोप है कि इस पर यूसुफ, उसके बेटे सलमान, फरोज, फैसल और कई अज्ञात युवकों ने हमला बोल दिया। घर में तोड़फोड़ भी की। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे भी चले। इस दौरान सनव्वर और उसके बेटे अरफाज, रिहान और अरमान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सनव्वर ने बताया कि वह पहले पड़ोसी से दूध लेते थे। अब उन्होंने बंद कर दिया है। इसकी रंजिश भी वह रखे हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!