प्रयागराज, । प्रयागराज में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। यमुनापार के कौंधियारा थाना क्षेत्र के नोगवा में गो आश्रय स्थल पर कार्यरत व्यक्ति के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से किया हमला। रात में हुए इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा में भर्ती कराया गया। सुबह उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।कौंधियारा थाना क्षेत्र के नौगवा गांव निवासी 55 वर्षीय सुनायक पटेल पुत्र अर्जुन लाल पटेल कान्हा गो आश्रय स्थल नौगवा में चौकीदार था। सोमवार की रात में वह चौकीदारी कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सुनायक पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे। हालांकि तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।जानकारी मिलने पर पहुंचे सुनायक के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। कौंधियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान सुबह सुनायक पटेल की मौत हो गई। उधर वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। हमला करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
