मस्टरोल में मजदूर 70 ,मौके पर कोई मजदूर नहीं
सवाल पूछने पर भड़कते है ग्राम प्रधान
खबर दृष्टिकोण ए०स०के०मौर्या
कुशीनगर जनपद के पडरौना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सिंघन जोड़ी में ग्राम प्रधान के द्वारा पोखरे पर मनरेगा कार्य मनमानी तरीके से कराया जा रहा है। मजदूरों की मस्टरोल में संख्या 70 के धरातल पर मजदूर शून्य मिलते है। सवाल पूछने पर पत्रकारों पर भड़क जाते है । ग्राम प्रधान उक्त गांव में कई दिनों से पोखरे की कार्य कराया जा रहा है।मस्टरोल में मजदूर दिनांक 28.05.2025 को 70 काम कर रहे थे लेकिन मौके पर एक भी मजदूर दिखाई नहीं दिए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिन 7 से 8 मजदूरों से कार्य करवाया गया है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे पोखरे पर मिट्टी कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिला है। ग्रामीणों से पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन काम होता है जिसमें 7 से 8 मजदूर होते है जबकि कई दिन मजदूरों को खड़ा करके फोटो खींचा जाता है । आखिर हो रहे घोर अनियमितता पर जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी क्यों साधे बैठे है।कब होगी ऐसे लापरवाह प्रधान पर करवाई ।
जिलाधिकारी कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर की कब पड़ेगी नजर बेपरवाह प्रधान पर कब करेंगे कारवाई इस संबंध में डीसी मनरेगा राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसे दिखवाता हु।
