आलमबाग ।
कानपुर रोड के एलडीए बरिगंवा क्षेत्र में स्थित एक निजी प्लाजा में सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुर्व राज्यमंत्री व सरोजनीनगर विधान सभा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने सारंग आरकिटेक्ट एंड इंटिरियर कार्यालय का उद्घाटन फिता काटकर किया ।इस दौरान आरकिटेक्ट अनामिका सिंह व इंटिरियर डिजाइनर आदित्य सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर किया।



