कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित फिनिक्स मॉल के निकट मानसरोवर मार्केट के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिनिक्स चौकी इंचार्ज संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि सोमवार सुबह फिनिक्स चौकी क्षेत्र स्थित मानसरोवर मार्केट के पास एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है। मृतक ने काले रंग की धोती व काला कुर्ता पहन रखा था। मृतक के शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की मौत ठंड लगने के कारण हुई है बाकी पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
