मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने रविवार को न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ्तार वांरटियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया रविवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें में न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे दो अभियुक्तो शकील व उसके भाई जकील निवासी कस्बा मोहनलालगंज समेत पीएफए एक्ट के दर्ज मुकदमें में न्यायालय से वांरट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त सुशील निवासी कस्बा मोहनलालगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से तीनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया।
धोखाधड़ी करने वाले किसान समेत चार के विरुद्व मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गांवो में जमीनो की आसमानी छूती कीमतो के चलते जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नही ले रहे,तहसील क्षेत्र के मलौली ग्राम में स्थित एक कृषि योग्य जमीन का इकरारनामा पूर्व में करने के बाद भी किसान ने अपने साथियों संग धोखाधड़ी करते हुये दूसरे के नाम रजिस्ट्री कर दी।इकरारनामा कराने वाले पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी किसान समेत चार के विरूद्व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
उन्नाव जनपद के पुरवा थाना क्षेत्र के इंदौरा गांव निवासी जय प्रकाश द्विवेदी ने बताया मोहनलालगंज तहसील के मलौली ग्राम में कृषि योग्य जमीन खरीदने के लिये इकरारनामा 12जून2014 को कराया था,किसान रमेश अनुसूचित जाति का था तो भूमि अकृषिक घोषित होने के बाद रजिस्ट्री कराये जाने की बात तय हुयी थी,लेकिन पुराने इकरारनामें को छुपाते हुये धोखाधड़ी कर किसान रमेश ने उक्त जमीन गोल्डेन राईज इंफ्रा हाउसिगं प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के नाम रजिस्ट्री कर दी,जिसमें अजय कुमार निवासी उमेदखेड़ा व सोमेन्द्र प्रताप सिहं निवासी मोहनलालगंज गवाह है।पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद डीसीपी दक्षिणी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी किसान समेत चार के विरूद्व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
बैखोफ चोरो ने 9बिजली के खम्भो से 450मीटर एबीसी केबिल उड़ाया
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी ग्राम में निजी नलकूप की विद्युत लाइन के 9खम्भो में लगे 450मीटर एबीसी केबिल बैखोफ चोर आठ दिन पहले काट ले गये।जेई की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
एसडीओ सतविंदर यादव ने बताया सिसेंडी ग्राम में गीता सहाय की कृषि योग्य भूमि में जिसमें सिचाई के लिये नलकूप का कनेक्शन लिया गया था,नलकूप के संचालन के लिये 9खम्भो पर लगे 450मीटर एबीसी केबिल 25जून की रात बैखोफ चोर काट कर चुरा ले गये थे।पीड़ित किसान की सूचना पर शनिवार को जेई संदीप कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया जेई की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।