Breaking News

अधिकारियों की टीम ने ब्लॉक कुठौंद की गौशालाओं का निरीक्षण

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

कुठौंद (जालौन)। जनपद में गौशालाओं की स्थिति को लेकर कई जगह वीडियो बायरल हो रहे है। जिनकी हकीकत जानने के लिए प्रशासन द्वारा टीम का गठन किया गया है। विकास खंड कुठौंद के बस्तेपुर गौशाला के निरीक्षण में गौवंशांे के टैग, भूसा घर तथा खाने पीने की व्यवस्था को परखते हुये सचिव विनय स्वर्णकार, प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल दोहरे की सराहना की। अधिकारियों ने ग्राम प्रधान व सचिव से कहा है कि समय≤ पर गोवंश की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जांच करवाते रहें जिससे कोई भी गोवंश बीमारी से ग्रसित न हो। निरीक्षण दौरान नोडल अधिकारी विपिन जैन, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ अवधेश सिंह पटेल, सीबीओ सुरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी शिवचरण सिंह भदौरिया कुठौंद, पशु डॉक्टर महेश प्रसाद ग्राम प्रधान प्रशांत कश्यप बावली की स्थाई गौशाला में 156 टेक युक्त गाय पाई गई चारा एवं भूसा हरा चारा की व्यवस्था दुरस्त पाई गई जिसे नोडल अधिकारी ने सराहना बस्तेपुर गौशाला का निरीक्षण किया जिस में भी व्यवस्था दुरस्त पाई गई। ग्राम प्रधान वीरपाल दोहरे ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार स्वर्णकार इसके बाद पीएचसी कुठौंद का भी औचक निरीक्षण किया यहां पर भी नहीं पाई खामियां।

फोटो परिचय—

बाबली गौषाला का निरीक्षण कर निकलते अधिकारी।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!