Breaking News

नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते नटकुर गाँव मुख्य नाला चोक, घरों में घुस रहा गंदा पानी

ग्रामीणों की शिकायत पर नगर निगम जोन आठ के अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्यवाई

साफ सफाई न होने से कभी भी फैल सकती है संक्रामक बीमारी

नगर निगम के अधिकारी फोन पर ग्रामीणों को देते हैं गोलमोल जवाब

मुकेश रावत सरोजनीनगर

सरोजनीनगर। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता योजना का लाभ लोगो को कितना मिल रहा है ।इसको राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के नटकुर गाँव की दशा देखने के बाद ज्ञात होता है कि जैसे नगर पालिका परिषद अपने दायित्व को निभाना ही भूल गई है।जब कि पूरे नगर को साफ-सुथरा रखना नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी बनती है।लेकिन सरोजनीनगर के नटकुर गाँव का मुख्य नाला सालों से चोक पडा है! नटकुर गांव के ग्रामीणों ने कई बार एक्स ई एन से लेकर जोनल अधिकारी से मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन नतीजा जस का तस बना हुआ है । आलम यह है कि मुख्य नाला चोक होने के चलते गांव का पानी घरों में घुसने लगा है । जिससे मच्छरों की भरमार अत्यधिक हो गई है और कई संक्रामक बीमारियां फैलाने का खतरा मंडला रहा है। !मुहल्लेवासियों का कहना है कि नाला की सफाई न होने से घरों में बदबूदार गंदा पानी घुस रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी शिकायत नगर निगम जोन आठ के अधिकारियों से कई बार कि गई , लेकिन आजतक नाले की सफाई नही कराई गई। शिवलाल रावत का कहना है कि नाले की सफाई कराने को लेकर कई बार नगर निगम जोन आठ के जोनल अधिकारी से लेकर कई बड़े अधिकारियों से मौखिक रूप से शिकायत की गयी !लेकिन अधिकारियों ने सुध नहीं ली। जिसकी वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ! वही राम किशोर रावत ने बताया कि बरसात के मौसम में जाम नाले का पानी दरवाजे पर लगा रहता है! नाले का गंदा पानी सड़कों पर भी बहता रहा है। गंदगी और गंदे पानी की वजह से संक्रामक बीमारियां की चपेट में लोग आ जाते है।

About Author@kd

Check Also

अघोषित कटौती लो वोल्टेज की समस्या से जुझ रहे ग्रामीण एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

  खबर दृष्टिकोण महोली सीतापुर। उरदौली फीडर पर आए दिन बिजली की अघोषित कटौती होने …

error: Content is protected !!