भ्रष्टाचार वारण संगठन की ट्रैप टीम ने दबोचा
संवाददाता आनन्द गुप्ता
लखनऊ । संवाददाता, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का सपना देखने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को चकनाचूर करने वाले गाज़ियाबाद नगर निगम गृह कर विभाग के घूसखोर कनिष्ठ लिपिक को आज एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा के द्वारा मेरठ इकाई के इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई ट्रैप टीम ने 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि सेक्टर 4 गाजियाबाद के रहने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता के द्वारा शिकायत की गई थी कि गाजियाबाद नगर निगम के गृह कर विभाग में तैनात कनिष्ठ लिपिक देवी शरण शर्मा रामप्रस्थ कॉलोनी में स्थित उनकी पत्नी के कार्यालय का ग्रह कर न बढ़ाए जाने के एवज में उनसे 15 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा है । प्रदीप कुमार गुप्ता की शिकायत पर डीआईजी राजीव मल्होत्रा के द्वारा मेरठ इकाई के इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया और आज घूस की रकम 15000 लेते हुए भृष्ट कनिष्ठ लिपिक देवी शरण शर्मा को रामप्रस्थ कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। गाजियाबाद नगर निगम के घूसखोर कनिष्ठ लिपिक देवी शरण शर्मा के खिलाफ गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है । भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीमों के द्वारा किसी घूसखोर अफसर की यह पहली गिरफ्तारी नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन लगातार ऐसे घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की तलवार चलाता रहा है जो भ्रष्टाचार विरोधी सरकार की फजीहत कराने पर आमादा रहते हैं।