बुलंदशहर, । ककोड़ चोला क्षेत्र होकर गुजर रहे दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग स्थित ट्रैक पर रात गर्दन से अलग हुए शव के मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त न होने पर अपने साथ पोस्टमार्टम को ले गई।दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग ककोड़ चोला क्षेत्र होकर खुर्जा की ओर गुजरता है। बताया जाता है कि चोला क्षेत्र के गांगरौल रेलवे स्टेशन पर रात करीब 11 बजे दिल्ली से उतरे ग्रामीणों ने डाउन मार्ग पर एक शव पड़ा देखा, जिसकी गर्दन अलग थी और शेष शव ट्रैक पर पड़ा हुआ। यह देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर चोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थान रेलवे ट्रैक होने के मद्देनजर खुर्जा जीआररपी को सूचना दी। करीब बारह बजे पहुंची जीआरपी की टीम ने घटना स्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भिजवा दिया।जीआरपी पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है। जिसके किसी अज्ञात ट्रैन से गिरकर बेहोश होने और डाउन मार्ग पर दूसरी ट्रैन की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …