कोंच(जालौन) नव दुर्गा महोत्सव को लेकर गाँव गाँव मे भी काफी उत्साह है कोंच के ग्राम सामी मे भी श्री हनुमान जी मन्दिर के पास मे ही मां दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित है और इस समय देवीय भक्त माँ की बराबर दिन रात पूजा पाठ कर सेवा करने मे लींन है और माँ से आशीर्वाद ले रहे है यहाँ पर गाँव के भक्त सुबह शाम आरती कर भजन कीर्तन मे व्यस्त दिख रहे, है, यहाँ पर देवी जी के भक्त महाराज लखन अवस्थी पंडा अक्षय कमेटी के पदाधिकारी सोनू चोरसिया मुकल व्यास मोनु चोरसिया शिवम सविता शिवम विश्वकर्मा राजाराम धूर्व सोनी गोलु झा शैलेंद्र छोटू रवि पालीवाल राज सोनी और अतुल बुधोलिया सहित आदि लोग लगे रहे