लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5316 नए रोगी मिले। वहीं 5541 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस घटकर 41471 रह गए हैं। प्रदेश ने गुरुवार को कोरोना टेस्ट के मामले में नया रिकार्ड बनाया। यूपी 10 करोड़ लोगों की कोरोना जांच करने वाला पहला राज्य बन गया है। प्रदेश कोरोना टेस्ट के मामले में शुरुआत से ही सबसे आगे चल रहा है। अब यहां हर दिन दो लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं देश में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 23 और रोगियों की मौत हुई है। संक्रमण से सबसे ज्यादा पांच मरीजों की मौत लखनऊ में हुई है। चंदौली, पीलीभीत और मेरठ में दो-दो व गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बाराबंकी, आजमगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मथुरा, संत कबीर नगर व मुरादाबाद में एक-एक रोगी की कोरोना से मौत हुई है।अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब संक्रमण दर 2.7 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 96.8 प्रतिशत है। अब तक प्रदेश में कुल 20.34 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 19.69 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अभी तक कुल 23277 मरीजों की मौत हुई है। इस समय सबसे ज्यादा कुल 7603 रोगी लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर में 2349 और तीसरे नंबर पर झांसी में 2191 मरीज हैं।उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को कोरोना टेस्ट के मामले में नया रिकार्ड बनाया। यूपी 10 करोड़ लोगों की कोरोना जांच करने वाला पहला राज्य बन गया है। प्रदेश में कोरोना ने मार्च 2020 में दस्तक दी थी और उस समय सिर्फ 60 सैंपल की जांच की व्यवस्था ही थी। प्रदेश में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए सिर्फ केजीएमयू में ही सुविधा थी। अब सभी जिलों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था है। अब हर दिन करीब दो लाख लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट माडल को अपनाए जाने से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में आसानी हुई। तीसरी लहर में भी संक्रमण बहुत ज्यादा इसलिए नहीं बढ़ा क्योंकि कोरोना टेस्ट की संख्या में कमी नहीं की गई। टेस्ट के साथ-साथ सर्विलांस पर भी जोर दिया गया। अब तक 17 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। घर-घर टीमें भेजकर लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।