खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
गोशाईगंज-लखनऊ। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ममईमऊ गांव में परिवार के ही एक युवक ने महिला की लात-घूंसो और ईंट से हमला पिटाई कर घायल कर दिया गया, जिससे महिला बेहोश हो गई। इस मामले में महिला के पति द्वारा दी गई तहरीर पर नगराम थाने पर आरोपित के विरुद्ध मारपीट कर बेहोश कर देने की बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगराम के सेल्हूमऊ का मजरा ममईमऊ गांव में अंकज व उत्तम सगे भाई है, जिनमें घरेलू मामले को लेकर आपसी रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार दोपहर को महिला का पति अंकज घर पर मौजूद नहीं था, जबकि पत्नी केतकी घर पर अकेले थी। इस बीच छोटा भाई उत्तम शराब के नशे में धुत होकर वहां आया और घर के विवाद की रंजिश का विरोध करने पर लात- घूंसो से मारापीटा और ईट से भाभी केतकी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गई। जानकारी पाकर जब पति घर पहुंचा तो घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां काफी समय के बाद होश आने पर केतकी ने पूरी घटना के विषय में बताया।