Breaking News

दर्पण कार्यशाला में बच्चो से बात करती सीओ शहीदा नसरीन एवँ फीता काटकर उद्घाटन करती

 

 

कोंच-दर्पण जन कल्याण समिति द्वारा हर बर्ष गर्मियों की छुट्टी में छोटे छोटे बच्चो को कला संगीत,एंकरिंग,भाषण, कराटे आदि कलाओं में निपुण बनाने का काम करती हैं इस बर्ष भी नि:शुल्क नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला नगर के कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में आज कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

इस कार्यशाला में बच्चों को बिभिन्न बिधाओं में लेखन, नाटक, कोरियोग्राफी, आर्ट, एंकरिंग, भाषण आदि बिधाओं में प्रशिक्षित किया जायेगा जिसका शुभारंभ क्षेत्राधिकारी कोच शाहिदा नसरीन ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर सीओ शाहिदा नसरीन ने दर्पण संस्था के प्रयास को सराहनीय बताते हुये कहा कि ऐसे प्रशिक्षण बाकई प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करके आगे बढने का अवसर देते हैं कहा कि दर्पण का प्रयास से बच्चों को अभिनय का पंख देना है ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी के पायदान तय कर सकें वही उन्होंने बच्चो को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया बच्चो ने भी सीओ शाहिदा नसरीन से अपनी जिज्ञासाओं को रखा कार्यशाला में प्रधानाचार्य कुंती निरंजन,मृदुल दांतरे,ऋषि झा, दीपक सोनीअमन सक्सेना ,सूर्य दीप सोनी,संतोष दिक्षित आस्था मधुर गर्ग ऋतिक यागिक विकास विकास, सलमान खान हिमानी राठौर मेहजबीन बानो राजेश यादव पारस वर्मा कृष्ण कांत अरुण कनकने आदि लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!