मोहनलालगंज लखनऊ
उपजिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल के साथ नगराम व समेसी में किया फ्लैग मार्च सवेंदनशील बूथो का निरीक्षण कर ग्रामीणो के साथ की बैठक मोहनलालगंज उपजिला धिकारी डा०शुभी सिहं ने बुधवार को तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान सहित भारी पुलिस बल के साथ नगराम कस्बा सहित समेसी गांव में फ्लैग मार्च करने के साथ ही संवेदनशील बूथो का भ्रमण किया। बूथों पर मतदाताओं के लिए हुई व्यवस्था का हाल जाना। साथ ही ग्रामीणों से बूथों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की। ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर मतदान करें मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान सहित भारी पुलिस बल के साथ बुद्ववार को नगराम कस्बा सहित समेसी गांव में फ्लैग मार्च करने के साथ सवेंदनशील बूथो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बूथों पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली बूथ पर कोई भी कमी न होने पाए इसके बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिया दोनो ही जगह उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने ग्रामीणों के साथ बैठककर गांवों के माहौल के बारे में जानकारी ली उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि वे भयमुक्त होकर कोविड से बचाव को बने नियमो का पालन करते हुये मतदान करें। प्रशासन उनके साथ है। उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी कोई भी गड़बड़ी हो तो तुरंत सूचित करें।समेसी में बैठक के दौरान रामकुमार यादव रामानंद सहित ग्रामीणो ने प्राइमरी स्कूल के बूथ संख्या 69 से 72 तक 4800वोटर मतदान करते हैं कोविड के दृष्टिगत एक अतिरिक्त बूथ बनाये जाने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने कोविड नियमो के पालन के लिये ग्रामीणो को एक अति रिक्त बूथ बनाये जाने का आश्वासन दिया।