Breaking News

सोनभद्र के जंगलों में घूम रहा तेंदुआ पकड़ा गया

सोनभद्र, । घोरावल कोतवाली क्षेत्र की पश्चिमी एरिया में घुवास के जंगल में पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहे तेंदुआ को रविवार की रात वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम ने मिलकर पकड़ लिया। पकड़े जाने पर तेंदुआ काफी कमजोर और अस्‍वस्‍थ नजर आया। वहीं तेंदुआ देखे जाने से स्‍थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल हो गया था। अपने शिकार के लिए खतनाक माना जाने वाला जानवर बीते कुछ दिनों से गांव के पास जंगल क्षेत्र में डेरा डाले हुए था। इससे जंगल से सटे इलाकों मे रहने वालों की नींद उड़ी थी।रविवार को घुवास गांव के दिनेश यादव तीन की संख्या में उधर से जा रहे थे, जहां उनको तेंदुआ दिखाई पड़ा था। उसने तुरंत इसकी फोटो और वीडियो शूट कर शेयर कर साझा किया। इस बाबत मामले की जानकारी वन विभाग को मिली तो जानकारी मिलने पर वन विभाग और अन्‍य महकमा इसको लेकर सतर्क हो गया। ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि के लिए घोरावल वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद द्वारा निर्देशित एक टीम तैयार कर भेजी गई थी। टीम तैयार होकर जंगल की तरफ निकल गई। तेंदुए के संकेत वन विभाग को लगातार मिलते गए। वन दारोगा अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में गई टीम तेंदुए को पकड़ने में लग गई।रविवार की देर शाम तक तेंदुआ पकड़ से बाहर रहा। तेंदुआ पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर उभ्भा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव भी अपनी फोर्स के साथ लगे रहे। जंगल में रात के समय तेंदुआ जैसे हिंसक जानवर को पकड़ना बहुत ही मुश्किल कार्य था। फिर भी गाड़ियों की लाइट जला कर वन तथा पुलिस विभाग के कर्मी इस कार्य में लगे रहे। रात दो बजे तेंदुआ दिखाई पड़ा। टीम ने घेराबंदी कर तेंदुआ पकड़ने वाले उपकरणों के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ा। इसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया। रेस्क्यू टीम के वन दारोगा अंजनी मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ को पकड़ लिया गया है। उसे वन रेंज कार्यालय घोरावल लाया गया। हालांकि, तेंदुआ कुछ बीमार लग रहा है, क्योंकि खुले जंगल में वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ा कि तेंदुए के पास कुत्ता भटक रहा है लेकिन तेंदुआ उस पर हमला नहीं किया। अधिका‍रियों के अनुसार वह कुछ अस्वस्थ लग रहा है जिसके लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है। उनके निर्देशन के बाद तेंदुए को वन विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देश पर उचित स्थान पर भेज दिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!