Breaking News

अच्छी सोच के साथ काम करने से ही समाज का निर्माण होताःजिलाधिकारी

दरिद्र नारायण सेवा समिति में डीएम ने किया कंबलों का वितरण

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

कोंच(जालौन)। यहां दरिद्र नारायण सेवा समिति में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि अच्छी और सकारात्मक सोच के साथ काम करने से ही समाज का निर्माण होता है। दरिद्र नारायण सेवा समिति जिस प्रकार से समाज सेवा के कामों में लगी है वह श्लाघनीय है। समिति के कामों से प्रेरणा लेने की जरूरत है और समाज के अन्य समर्थ व सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी के समाजसेवी पिता स्व. रामसेवक महते सदूपरा की 27वीं पुण्यतिथि पर दरिद्र नारायण सेवा समिति में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन महंत बालक दास महाराज की अध्यक्षता, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मुख्य आतिथ्य एवं महामंडलेश्वर चार धाम उज्जैन स्वामी शांति स्वरूपानंद महाराज, एसडीएम रामकुमार डीजीसी लखनलाल निरंजन, समाजसेवी अंजू सिंह ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें भैयाजी की ओर से जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। संचालन कर रहे समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव बाबूजी ने समिति के प्रादुर्भाव के बाबत जानकारी दी, आभार सुरेश निरंजन भैयाजी ने ज्ञापित किया। इस दौरान प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, विज्ञान सीरौठिया, ज्ञानेंद्र सिंह ननकू भैया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, नरेंद्र मोहन मित्र, कोतवाल बलिराज शाही, श्रीकांत गुप्ता, प्रभुदयाल गौतम, मनोज तिवारी, रामप्रकाश निरंजन पड़री, मिरकू महाराज, गजराज सिंह सेंगर, डॉ. टीआर निरंजन, मुनीश शुक्ला, सुनील कुमार, डॉ. केशव निरंजन, सभासद बालकृष्ण वर्मा, सेठ नासिर, शिवकुमार निरंजन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल बांटती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!