मोहनलालगंज, लखनऊ
थाना क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत धर्मावत खेड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने अपनी ही जमीन पर मकान बनवा रहे युवक को बेरहमी से पीटा जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
इंद्रजीत खेड़ा गांव के रहने वाले नितेश के अनुसार धर्मावत खेड़ा गांव में उनकी जमीन है मंगलवार को जब वह अपनी भूमि पर निर्माण करवा रहे थे। उसी दौरान उनके पीछे वाली भूमि के वारिसान धर्मावत खेड़ा निवासी निर्मला पम्मी और अनिल वहां आ धमके और गाली गलौज करने लगे और निर्माण कार्य रुकवाने की बात कही काम नहीं रोकने पर नितेश को बहुत मारा पीटा जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई। पीड़ित ने किसी तरह कोतवाली पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।



