प्रतापगढ़, । प्रतापगढ़ जिले में सदर ब्लाक के खजोहरी और बड़नपुर पीसीएफ गोदाम से पांच करोड़ छह लाख रुपये की डीएपी का गबन कर दिया गया। इतने बड़े गबन का यह आरोप पीसीएफ गोदाम के भंडार नायक पर लगा है। इस सनसनीखेज प्रकरण में सदर कोतवाली में भंडार नायक संतोष कुमार के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। वहीं विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।प्रदेश में डीएपी की मांग के अनुरूप आपूर्ति पूरी करने के तहत प्रदेश सरकार ने यह निर्देश जारी किया था कि पहले गोदाम और समितियों का स्टॉक जीरो किया जाए, तभी खाद की नई खेप जिलों में भेजी जाएगी। पिछले सप्ताह जब पीसीएफ के गोदामों में डीएपी के स्टाक की जांच शुरू हुई तो सदर ब्लाक के खजोहरी व बड़नपुर गांव में स्थित पीसीएफ गोदाम से कुल मिलाकर डीएपी की 21 हजार 100 बोरी गायब मिलीं। इसकी जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। इस बारे में पीसीएफ के जिला प्रबंधक धनंजय तिवारी ने जांच शुरू की तो इन दोनों गोदामों का भंडार नायक संतोष कुमार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और मोबाइल बंद कर भाग निकला। जिला प्रबंधक ने इस बाबत रविवार को नगर कोतवाली में भंडार नायक के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसे निलंबित भी कर दिया गया। वहीं एफआइआर में स्पष्ट जिक्र है कि एक हजार 55 मीट्रिक डीएपी का गबन किया गया है, इसकी कीमत पांच करोड़ छह लाख रुपये है।
