Breaking News

अवैध कच्ची शराब संग दो शातिर गिरफ्तार

 

आलमबाग, आलमबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों से दो शातिरों को अवैध कच्ची शराब संग गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों शातिरों के पास से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है।आलमबाग कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम उपनिरीक्षक अर्जुन राजपूत ने आलमबाग बस अड्डे के पास से पाच लीटर अवैध कच्ची शराब संग गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए शातिर ने अपना परिचय वशी खान पुत्र अज्जन चौधरी निवासी पुराना सरदारी खेड़ा थाना आलमबाग व मूल पता ग्राम अलिहाबाद थाना पटरंगा जिला बाराबंकी के रूप में दिया है। वहीं आलमबाग कोतवाली प्रभारी के मुताबिक बुधवार को थाना क्षेत्र स्थित सिन्धी स्कूल के पीछे आलमबाग से मुखबिर की सूचना पर पांच लीटर अवैध कच्ची शराब संग गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय अजय गुप्ता पुत्र छंगीलाल गुप्ता निवासी 281/71 मवैया थाना आलमबाग के रूप में दिया है। गिरफ्त में आए दोनों शातिरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई किया गया है।

About Author@kd

Check Also

गेस्ट हॉउस के बाहर खड़ी ई रिक्शा चोरी

गेस्ट हॉउस के बाहर खड़ी ई रिक्शा चोरी खबर दृष्टिकोण। आलमबाग। कृष्णा नगर पुलिस एक …

error: Content is protected !!