
रायबरेली – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद रायबरेली का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जनपद में महिला टोली के माध्यम से आम जनमानस को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला टोली को सशक्त एवं जागरूक बनाने के लिए स्वीप के अंतर्गत विकास खण्ड खीरों व विकासखंड छतोह में महिला टोली को मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण उप जिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह की अध्यक्षता में महिला टोली के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें उनके उन्मुखीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महिला, युवा, बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों को भी मतदान करने के लिए महिला टोली द्वारा जागरूक किया जाए। महिला टोली प्रतिदिन का प्लान बना कर प्रत्येक गांव जो आवंटित बूथ से जुड़े हैं वहां पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक बनाएं। महिला टोली मजबूती के साथ मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्लोगन, पपेट, पोस्टर, रंगोली जागरूकता गीत के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम को आम जनमानस के बीच में पहुंचे। महिला टोली द्वारा स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार एवं सुझाव दिए गए।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव