Breaking News

विवाद के बाद महिला पर चाकू से किया वार

उन्नाव, । पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचे पति ने आपसी कहासुनी के बाद पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ करीब आठ वार कर दिये। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव धुरंधर खेड़ा निवासी शीला पत्नी सुनील तबियत खराब होने से इलाज कराने को इस समय अपने मायके में रह रही है। उसने बताया कि बुधवार को हरदोई जिला के थाना बिलग्राम अंतर्गत गांव हैबतपुर निवासी उसका पति सुनील पुत्र बंधुलाल उसे लेने मायके आ गया। इसी दौरान पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच गुस्से में आकर पति ने पत्नी को एक कमरे में बंद कर लिया और चाकू से उस पर चाकू से ताबड़तोड़ आठ वार कर दिये। उसकी चीख सुन बचाने दौड़े भाई मंजेश व भतीजे सौरभ को भी चाकू छीनने का दौरान चोटें आई हैं। महिला के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लेकर महिला को मेडिकल के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। एसओ अमरनाथ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया गया है। स्वजन ने बताया कि महिला की आठ साल पूर्व शादी हुई थी। उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं। वह करीब सात माह पूर्व अपने मायके आई थी। पति ने उसके बाएं हाथ पर चार, सीने पर दो व पीठ पर दो वार किये हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!