खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर । कस्बा स्थित पावर हाउस में विद्युत व्यवस्था से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने चिलचिलाती धूप में धरना देते हुए पावर हाउस का घेराव कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।
उपखंड अधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया।
जर्जर विद्युत व्यवस्था से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने सिधौली पावर हाउस का घेराव कर लिया। भीषण गर्मी में भी दर्जनों ग्रामीण चिलचिलाती धूप में धरना देते नजर आए। ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही से काफी नाराज थे। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव किया तथा उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। बताते चले कि ग्राम पंचायत मऊ पोस्ट अटरिया निवासी सैकड़ो ग्रामीण आज सिधौली पावर हाउस पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गंधौली फीडर के अंतर्गत उन लोगों का गांव आता है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मऊ में बिजली की हाई टेंशन लाइन अत्यंत जर्जर है। जिससे आए दिन बिजली की समस्या उत्पन्न होती रहती है तथा किसी बड़ी अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है ग्रामीणों ने हाई टेंशन लाइन को सही करने की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की क्षमता से अधिक खपत के कारण तार टूट जाते हैं तथा ग्रामीणों के गांव में एक फेज की लाइन की आपूर्ति की जाती है जिससे तीन फेज के लोग काफी परेशान रहते हैं पिछले करीब 5 दिनों से तार टूटने एवं यांत्रिक कमियों से बेकार पड़े ट्रांसफार्मर से गांव अंधेरे में डूबा है। ग्रामीणों ने गांव में रखे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की।
काफी देर चले धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी ग्रामीण को ज्ञापन सोपा तथा उपखंड अधिकारी द्वारा मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया उपखंड अधिकारी ग्रामीण आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जर्जर तारों को जल्द बदल जाएगा तथा ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण भी किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।