Breaking News

197 मतपत्रों को गिने बगैर प्रतिद्वंदी को दिया जीत का तोहफा

सरोजिनीनगर पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए हैं ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत परवर पश्चिम का सामने आया है यहां के प्रबल दावेदार कल्लू पहलवान रावत व पूर्व प्रधान अनिल कुमार यादव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सरोजनी नगर समेत चुनाव आयोग के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा से मतगणना कराने की मांग की है
शिकायती पत्र देते हुए पूर्व प्रधान अनिल कुमार यादव का आरोप है कि पंचायत चुनाव की मतगणना सरोजिनी नगर स्थित सैनिक स्कूल में हो रही थी उस दौरान प्रतिद्वंदी बृजेश कुमार रावत लगभग कई वोटों से पीछे चल रहा था प्रधान पद के प्रत्याशी कालू पहलवान जीत के निकटतम पहुंच ही रहे थे कि मतगणना कर रहे कर्मचारियों ने धांधली बाजी शुरू कर दी बूथ संख्या 188 में 910 वार्ड की वोट पड़ी थी जिसमें मेरी 197 वोट इनवेलिड कर दिया गया यह कहकर कि इसमें पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर मत पत्र मे नहीं है जबकि किसी भी मतपत्र में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं थे जीत के प्रबल दावेदार कल्लू पहलवान रावत का कहना है कि सभी मतपत्रों को दोबारा से गिनती किया जाए और देखा जाए कि मतपत्रों में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर हैं कि नहीं तथा 197 मत पत्रों की गिनती भी की जाए

अधिकारियों से गिड़गिड़ा ते रहा प्रत्याशी लेकिन धांधली के आगे एक न सुनी

जीत की दहलीज पर पहुंचते ही मतगणना कर रहे कर्मचारियों की करतूत ने प्रधान प्रत्याशी के मंसूबों पर पानी फेर दिया मतपत्रों की गिनती के दौरान जमकर धांधली की गई 197 मतपत्रों को सरकारी हुक्मरानों ने एक झटके में असंभव को संभव कर दिया जीत के प्रबल दावेदार कल्लू पहलवान रावत बार-बार मतगणना कर रहे अधिकारियों से 197 वोट गिनने की गुहार लगाता रहा लेकिन मतगणना कर रहे कर्मचारियों ने एक न सुनी उसके बाद उच्च अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को कई बार फोन पर संपर्क किया लेकिन फोन नहीं उठाया गया और अधिकारियों की मनमानी के चलते प्रतिद्वंदी बृजेश कुमार रावत को 65 वोटों से विजय कर दिया जबकि जीत के मुहाने पर खड़े कल्लू पहलवान के 197 मतों गिनती नहीं की गई इसको लेकर ग्राम पंचायत परवर पश्चिम की जनता जनार्दन में भारी आक्रोश व्याप्त है

About khabar123

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!