शिवम कश्यप, जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी
लखीमपुर। खीरी के स्वास्थ्य विभाग में भृष्टाचार चरम पर है यहां बने पोस्टमार्टम हाउस पर पोस्टमार्टम के लिये पहुंचने वाले मुर्दो से भी वसूली की जाती है।दर असल पोस्टमार्टम हाउस पर एक म्रतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात डॉक्टरों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं, जहां मृतक युवक के परिजनों ने कहा की पोस्टमार्टम के लिए रुपये मागे गए लेकिन परिजनों ने रुपए देने में असमर्थता ज़ाहिर की तो उनसे कहा गया की डीएम के पास जाओ जब डीएम लिखकर देंगे उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा, इसके बाद जब परिजन डीएम के पास लिखित प्रार्थना पत्र लेकर गए तो डीएम से मुलाकात नहीं हो पाई।आपको बता दें की बीते 15 जनवरी को फरधान थाना क्षेत्र के गूम चीनी गांव में करीब 20 वर्षीय संजय कुमार को करीब 3 बजे प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिसके बाद युवक की मौत हुई थी, 15 जनवरी को ही करीब 4 बजे करीब पोस्टमार्टम हाउस शव आया, शाम हो जाने के कारण उस दिन पोस्टमार्टम नहीं हो सका, अगले दिन 16 जनवरी को मृतक के परिजन सबसे पहले करीब 10 बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुचे, जहां 17 जनवरी को मृतक के रिश्तेदार जगदीश प्रसाद ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पहले 700 रुपये दिए गए, इसके बाद 1000 की मांग की गई, जहां रुपये देने में असमर्थ परिजनों को ये कहा गया की डीएम साहब से लिखवाकर लाओ उसके बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा, 17 जनवरी को जब परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुचे तो दिन में 1 बजकर 20 मिनट तक पोस्टमार्टम हाउस में ताला जड़ा हुआ मिला, जबकि आम तौर पर 5 बजे तक ही पोस्टमार्टम हाउस में शवों का पोस्टमार्टम किया जाता है फिलहाल अब देखना यह होगा कि जिले के जिम्मेदार भृष्ट डॉक्टरों पर क्या कार्यवाही करते हैं।