आगरा, । खेरा राठौर के चित्तरपुरा में दस दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड के दो और आरोपित देवी सिंह व एवरन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या में 14 लोगों को नामजद किया गया था। अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।घटना 16 दिसंबर की है। खेरा राठौर के चित्तरपुरा में चचेरे भाइयों दिनेश सिंह और महेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोहरे हत्याकांड के पीछे खेत की मेड़ पर पड़े पानी के पाइप को हटाने का विवाद था। गजेंद्र सिंह उर्फ कल्लू और घनश्याम ने अपने खेत में पानी लगाने के दौरान महेश सिंह के खेत की मेड़ पर पाइप लगा दिया था, जिससे उसकी मेड़ कट गई थी। पाइप हटाने की कहने पर गजेंद्र सिंह पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया था।दिनेश के भाई रामू की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुख्य आरोपित गजेंद्र सिंह उर्फ कल्लू, शिव कुमार और अशोक को पुलिस ने 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नामजद दो और आरोपितों देवी सिंह और एवरन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हत्याकांड में वांछित घनश्याम सिंह, हुकुम सिंह, विवेक, भूरे, विजय व अश्विनी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अंसारी के मुकदमे में सुनवाई अब सात जनवरी को : बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ 22 साल पुराने मामले में शुक्रवार को अदालत में जिरह नहीं हो सकी। उसके अधिवक्ता ने अदालत से अंसारी को उच्चस्तरीय श्रेणी की सुविधा की मांग की। मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए ने अब अगली तारीख सात जनवरी मुकर्रर की है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …