मथुरा में थाना बरसाना क्षेत्र के ऊंचा गांव पर गुरुवार की रात बदमाशों ने पुलिस जीप के ऊपर फायरिंग कर दी। फायरिंग में छर्रा लगने से एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक सफेद रंग की स्विफ्ट वीडीआइ कार जब्त की है। कार से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश भागने में सफल हो गए । कार में पांच बदमाश थे।थाना थाना बरसाना पुलिस रात करीब 1:45 बजे राजस्थान बॉर्डर स्थित ऊंचा गांव से गस्त करते हुए बरसाना की तरफ आ रही थी। गांव से तीन-चार सौ मीटर ही पुलिस की गाड़ी बरसाना की तरफ आगे बढ़ी, तभी बरसाना की तरफ से एक स्विफ्ट वीडीआइ कार आ रही थी। पुलिस ने डिपर और टार्च की रोशनी से इशारा कर कार को रोकने को कहा। कार चालक ने पुलिस जीप के बराबर अपनी कार को खड़ा कर दिया और कार सवार बदमाशों ने पुलिस जीप के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस भी अलर्ट हो गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। करीब 10 मिनट तक चली फायरिंग के बाद बदमाश कार को छोड़कर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मलिक ने बताया कि छर्रा लगने से कांस्टेबल महेंद्र सिंह घायल हो गए। उनके सिर में एक छर्रा लगा है। उन्होंने बताया कि कार से 11 कारतूस 315 बोर, 19 कारतूस 12 बोर के बरामद हुए हैं। बदमाश के आधार कार्ड, पर्स, कार की आरसी बीमा संबंधी कागज पुलिस के हाथ लगे। उन्होंने बताया कि पहले लगा था कि बदमाश बरसाना की तरफ से आ रहे थे, मगर जब सीसीटीवी देखे गए तो उनका मूवमेंट बरसाना की तरफ से नहीं था। वे ऊंचा गांव के पुल की तरफ से आए थे, जो कोसीकलां के रास्ते को जोड़ता है। बदमाशों की तस्दीक की जा रही है। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …