अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
चिकित्सकों की मौजूदगी में विधायक ने किया उदघाटन
कालपी जालौन
शुक्रवार को
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुंदर सिंह की मौजूदगी विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सीएचसी कालपी के परिसर में सुबह 10 बजे से विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सीय टीम के द्वारा 22 मरीजों का परीक्षण करके इलाज किया गया।
क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने शिविर का फीता काट कर उदघाटन किया गया। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्र लोग शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तत्पर रहें।
जनपद मुख्यालय से शिविर में हिस्सा ले रही विशेषज्ञ टीम के डा अर्चना विश्वास क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, दिनेश सिंह, आकांक्षा देवी, महेश कुमार द्वारा मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण व परामर्श दिया गया। चिकित्सक डॉ विश्वास ने कहा कि मरीजो को नींद न आना, घबराहट, चिडचिडापन, आत्महत्या के विचार मन में आना तथा अन्य मानसिक समस्याओं से ग्रस्त व्यक्ति इलाज कराये। उपचार करने से तमाम लाभ मिलेगा। शिविर में डॉ शेख शहरयार, डॉ विनोद राजपूत, ममता सिंह,
अनिल यादव,उमेश कुशवाहा,किरन राठौर, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि शिविर में परीक्षण के बाद 12 रोगियों को उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल के हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है।