Breaking News

क्रिसमस डे को लेकर बढ़ी सतर्कता, पुलिस का फुटमार्च

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

कालपी जालौन

आगामी दिनों में क्रिसमस डे तथा नववर्ष को मद्देनजर रखकर पुलिस प्रशासन ने कालपी तथा आसपास के क्षेत्रों में चौकसी तेज कर दी है। गुरुवार की शाम को पुलिस इंस्पेक्टर की अगुवाई में जवानों ने फुटमार्च कर के जगह-जगह चैकिंग की।

मालूम हो कि आगामी 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे तथा नववर्ष एक जनवरी को है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस जवानों ने एहतियात के तौर पर पुलिस ने बाजार, होटल, ढाबों आदि स्थानों में चैकिंग अभियान चलाया गया है। गुरुवार की शाम को एडीशनल इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा,एस एसआई दिनेश कुरील के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फुटमार्च अभियान के तहत टरननगंज बाजार, मूंगफली मंडी, खोवा मंडी, सर्राफा बाजार आदि स्थानों में भ्रमण किया। तथा जगह-जगह संदिग्ध लोगों की चैकिंग की। पुलिस जवानों के मूवमेंट से जनता में सुरक्षा का अहसास हुआ है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!