लालगंज रायबरेली।आज आरेडिका में रेलवे बोर्ड से निरीक्षण पर आए मेंबर इंफ्रा और मेंबर आफ ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक संजीव मित्तल ने फैक्टरी के निरीक्षण के बाद एमसीएफ मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल एवम महामंत्री सुशील गुप्ता व रामसन अग्रहरि ने रेलवे बोर्ड मेम्बर श्री संजीव मित्तल से मुलाकात की और मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली सहित भारतीय रेल की अन्य सभी उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण की योजना को निरस्त करने एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध मे बातचीत कर ज्ञापन सौंपा। जिसमे एमसीएफ की निम्न समस्याओं को एमसीएफ मज़दूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने रखा और यह बताया कि यह सर्वविदित है कि रेल मंत्रालय एमसीएफ सहित भारतीय रेल की सभी उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण की परियोजना पर कार्य कर रहा है यद्यपि, उत्पादन इकाइयां भारतीय रेल की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं| उदाहरणार्थ, एमसीएफ विगत कई वर्षों से लगातार अपनी क्षमता से 100% से ज्यादा उत्पादन कर रहा है वह भी कुल स्वीकृत पदों के 50% से भी कम कर्मचारियों के साथ| कम लागत में उत्कृष्ट उत्पादन कर रहा है|ने बताया कि एमसीएफ में भूत पूर्व में किए गए उत्पादन से यह स्पष्ट होता है कि एमसीएफ सहित सभी उत्पादन इकाइयां बेहतर कार्य कर रही है,विगत 2 वर्षों से एमसीएफ को रेल मंत्रालय द्वारा सर्वोत्तम उत्पादन इकाई का पुरस्कार भी दिया गया है और रेल मंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने भी कई मौकों पर अनेकों बार एमसीएफ के रिकॉर्ड उत्पादन व कर्मचारियों की प्रशंसा की है, अतः एमसीएफ व अन्य उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण का कोई औचित्य नहीं है| एमसीएम मजदूर संघ महामंत्री सुशील गुप्ता ने मेंबर इंफ्रा को एमसीएफ की कुछ मुख्य मांगों से और अवगत कराया जैसे कि एमसीएफ की स्वीकृत पदों की संख्या 5082 है जिन्हें तत्काल भरा जाए।एमसीएफ में ठेका प्रथा को खत्म कर बढ़े हुए कोच उत्पादन के हिसाब से स्टाफ को बढ़ाया जाए।
एमसीएफ कर्मचारियों को अन्य उत्पादन इकाइयों की तरह इंसेंटिव दिया जाए।
बिना किसी सीलिंग के सभी कर्मचारियों को एनडीए (रात्रिभत्ता) दिया जाए।
सभी रेल कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाए एमसीएफ अस्पताल में कर्मचारियों को अल्ट्रासाउंड कराने तक के लिए 100 किलोमीटर लखनऊ जाना पड़ता है। अतः एमसीएफ अस्पताल में तत्काल मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जाएं।लालगंज रेल कोच से होकर जाने वाली एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217/14218) को बंद कर दिया गया है। एमसीएफ के हजारों कर्मचारियों के लिए यही एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन थी इसलिए ऊंचाहार एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से शुरू कराया जाए। एमसीएफ बीएमएस की उपरोक्त सभी मांगों मेंबर इंफ्रा और मेंबर आफ ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक संजीव मित्तल ने आश्वासन दिया कि आपकी मांगे पूरी की जाएगी एमसीएफ बीएमएस के प्रतिनिधि मंडल में आदर्श सिंह बघेल, सुशील गुप्ता और रामसन अग्रहरी ने मुलाकात की।
