Breaking News

एसएसबी के जवान ने की आत्महत्या

 

लखीमपुर, । भारत- नेपाल सीमा पर संपूर्णानगर क्षेत्र में तैनात एसएसबी के एक जवान ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात से पूरी बटालियन में सनसनी फैल गई। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। एसएसबी के डीआइजी मामले की जांच पड़ताल के लिए बटालियन पहुंच गए। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि एसएसबी जवान सुरेश कुमार यादव ने बटालियन के बाथरूम में जाकर धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान जिले के रहने वाले 34 वर्षीय सुरेश कुमार गुरुवार की देर शाम बाथरूम में दाखिल हुए और किसी धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया। इसके कुछ देर बाद जब दूसरा जवान टॉयलेट के लिए अंदर गया तब उसने खून देखकर चिल्लाने लगा। तत्काल इसकी जानकारी उसने उच्चाधिकारियों को दी। उसे बाहर निकाल कर एसएसबी के जवान पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरी बटालियन में शोक की लहर है। सुरेश कुमार यादव पिछले माह 13 जनवरी को ही अपने घर से अवकाश बिताकर लौटे थे। एसएसबी के डीआइजी पूरे मामले की छानबीन करने मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी मीडिया से इस बारे में किसी भी तरह की बातचीत करने से इंकार कर दिया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!