रायबरेली। खेतो से घर को निकलने क़े बाद अचानक गायब हुए 12 वर्षीय लड़के क़ो आखिर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार क़ो ढूंढ ही निकाला, लड़के के मिलते ही उसके परिजनो को बुला कोतवाल एन के कुशवाहा ने लड़के क़ो परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस की तत्परता और प्रयास की लोगो में सराहना हो रही है।बताते चलें कि असनी गांव निवासी प्रभारी का 12 वर्षीय पुत्र रोशन उर्फ रिंकू मां रानी के साथ खाद डलवाने खेत गया था जहां पर मां द्वारा उसे डाटा गया जिससे वह नाराज होकर घर के बजाय कही और निकल गया। जब मां घर पहुंची और रोशन घर पर नहीं मिला तो उसने उसकी काफी खोजबीन की। ना मिलने पर बुधवार को कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी । घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल नारायण कुमार कुशवाहा ने घटनास्थल का मुआयना किया और कस्बा सहित आस पास लोगो को सूचना दे दिया। वहीं लगातार खोज कर रही पुलिस को गुरूवार की सुबह रोशन कस्बे के कोल्ड स्टोर के पास आग के पास बैठा होने के सूचना मिली जिसपर पुलिस उसे तुरन्त थाने लायी और परिजनों को सूचना दे लड़के क़ो परिजनों को सकुशल सौंप दिया। परिजनों सहित क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की तत्परता व लगन की सराहना की है।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव