Breaking News

यूजर आईडी काम ना करने से पीड़ित खंड विकास कार्यालय में लगा रहे चक्कर

रायबरेली। विकासखंड क़े दर्जन भर से अधिक ग्रामसभाओं में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र क़ी यूजर आईडी काम ना करने से पीड़ित दो माह से खंड विकास कार्यालय में चक्कर लगाने क़ो मजबूर हैं।

बताते चले क़ी आमजनता क़ी सुविधा क़ो देखते हुए जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र आन लाइन मिलने क़ी व्यवस्था यूजर आईडी ना खुलने से विकासखंड क़े 18 ग्रामसभाओ में औंधे मुंह पडी हैं। जिसके चलते इन गांवों क़े नागरिक जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने क़ो लेकर दर दर क़ी ठोकरें खाने क़ो मजबूर नजर आ रहे। मालूम हो क़ी पिछले दो माह से अधिक समय से डोमापुर, घुरौना, कैडावा, अलीपुर, ओई, असनी, पोखरनी, माँझगांव, अटरा, नारायनपुर, बरहुआ, पाराकला, ताजुद्दीनपुर, कैर, सिरसा, भटसरा, जमोंलिया, पखनपुर ग्रामसभाओ में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य पिछले दो माह से अधिक समय से पूरी तरह से प्रभावित हैं। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र क़े आवेदन किए जाने क़े बावजूद समय से ना मिलने क़े चलते इन ग्रामसभा क़े निवासी ब्लाक कार्यालयों में चक्कर लगा रहे। मामले में प्रभारी एडीओ शिखर शुक्ला ने बताया क़ी इन गांवों क़ी यूजर आई डी में गड़बड़ी होने से यह समस्या आ रही जिसके बारे में उच्चाधिकारियों क़ो लिखित में अवगत कराया गया हैं जिनके द्वारा भी शासन क़ो प्रकरण से अवगत कराया जा चुका हैं जल्द ही समस्या का निराकरण होगा।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!