खबर दृष्टिकोण | पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात्रि आधे दर्जन से भी ज्यादे संख्या दबंगो ने एक घर में घुस जमकर तोड़फोड़ किया इस दौरान विरोध पर घर के लोगो के संग मारपीट भी की वहीँ कंट्रोल नंबर पर सूचना के बाद दबंग भाग खड़े हुए | पीड़िता ने दबंगो के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत की है |
पीजीआई थाना क्षेत्र के सत्गुरूपुरम् कॉलोनी चरनभट्टा रोड निवासी मंजू पत्नी राकेश कुमार के मुताबिक बीते सोमवार रात्रि करीब 12:30 बजे उनके घर में अन्टू उर्फ आन्नद, अमित, निर्मला, सुमित, अभय रेनू, पूनम व कुछ अज्ञात लोग मेरे घर पुरानी बात जमीन जायजाद को लेकर गाली देते हुए घर में घुस गए और परिवार संग मारपीट करते हुए घर मे तोड़फोड़ करने लगे इस दौरान उन्होंने विरोध किया तो घर में घुसे दबंगो ने उन्हें भी मारापीटा और उनकी बेटी मनीषा, शालू को भी मारा जिससे उन्हें चोटे भी आयी जिसपर पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी तो घर में घुसे दबंग फरार हो गए | जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर की है | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |