रायबरेली – भारत के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकास के नये क्षितिज पर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत जनपद वाराणसी में स्वामित्व योजना के तहत 20 लाख ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) का बटन दबाकर डिजिटल वितरण किया गया। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में विधायक बछरावा श्री राम नरेश रावत व एसडीएम महाराजगंज आदि अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 प्रधानमंत्री जी के आयोजित कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा। जनपद की तहसील महराजगंज की ग्राम पलिया में 219 और ग्राम विनायकपुर में 290 कुल 509 घरौनी वितरण की गई। मा0 विधायक राम नरेश रावत जी द्वारा सांकेतिक तौर एनआईसी सभागार में 10 लाभार्थियों को घरौनी का प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव