Breaking News

व्यापारी नेता दिलीप सेठ के काफिले ने बढ़ाई राजनैतिक सरगर्मी

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

जालौन।। दो सैकड़ा वाहनों के काफिले के साथ की पंचनद धाम की यात्रा

0 उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेषाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा रहे साथ

माधौगढ़ (जालौन)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के साथ पंचनद धाम की यात्रा कर राजनीतिक सरगर्मी को तेज कर दिया है। वैसे तो उनका पंचनद कार्यक्रम पूजा अर्चना से संबंधित था लेकिन राजनीतिक गलियारों में उससे विधानसभा चुनाव के चश्मे से देखा जा रहा है। भला देखा भी क्यों न जाए? दो सैकड़ा वाहनों के काफिले के साथ उन्होंने उरई से रोड शो करते हुए पंचनद तक की यात्रा की तो उसमें जगह जगह हजारों व्यापारियों ने स्वागत और अभिनंदन किया। जिससे राजनीति के मायने स्वाभाविक निकलने शुरू हो गए।

इसकी सबसे ज्यादा चर्चा माधौगढ़ नगर की रही। जिसमें उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष दीपक राजावत और नगर अध्यक्ष प्रिन्स द्विवेदी के नेतृत्व में महिंद्रा एजेंसी, मंडी गेट, बुंदेलखंड बस स्टैंड और रामपुरा बस स्टैंड पर नगर के उत्साही व्यापारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। मंडी गेट से तहसील मोड़ तक का सफर बमुश्किल पूरा हो सका। माधौगढ़ नगर के व्यापारियों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। यही नहीं रामपुरा और जगम्मनपुर में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद उनका काफिला पंचनद बाबा साहब पर रुका। जहां उन्होंने बाबा साहब पर आरती की और शहीद सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू, अबध बब्बा, तरुण तिवारी, हरिओम बाजपेयी, जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मनोज सिंह अकबरपुरा, रघुराज सिंह पूर्व मंडी अध्यक्ष, गौरी विश्नोई, अंकित गुप्ता, आशु डेलपुरा, कल्लू सोनी, राजकिशोर गुप्ता, आशुतोष लहरिया, पंकज रावत, अवधेश गुप्ता, अजीत गुप्ता, पंकज गेंडा, शरद गुप्ता ,पिंटू तरसोलिया, अरविंद द्विवेदी, चन्द्रसेन सेठ, अमन रेजा, शिवकुमार रेजा, राजू रेजा, शिवम कनकने, पप्पू मूंगा, सुधीर विश्नोई, नीरज ड़ेंगेरे, हर्ष द्विवेदी, श्यामजी सिंह होटल आदि व्यापारी थे।

फोटो परिचय—

व्यापारी नेता स्वागत करते क्षेत्रीय व्यापारी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!