खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
पडरौना, कुशीनगर । खबर जनपद के पडरौना से जहां पर जन प्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से आम जनता बेहद परेशान है। यह तस्वीर पडरौना नगर पालिका की है जहां अंबे चौक से बायपास रोड बेलवा चुंगी, पूर्वी पडरौना रेलवे क्रासिंग होते हुए कठकुइयां मार्ग को जोड़ती है।
सीमावर्ती होने के वजह से बिहार के तमाम छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से 24 घंटे जारी रहती है लेकिन दुर्भाग्यवश यह मार्ग कई वर्षों से बेकार पड़ी है। दो सप्ताह पहले खबर चलाई गई इसके पश्चात नगर पालिका के द्वारा यहां कुछ कंक्रीट वगैरह गिराकर रोड को थोड़ा समतल किया गया लेकिन एक सप्ताह में ही फिर से वही हालत हो। गई बरसात के मौसम में तो इस सड़क की हालत इतनी दयनीय हो जाती है कि पूरे पडरौना की विकास की पोल खोलने के लिए काफी है। और यह सड़क जाने अनजाने हर व्यक्ति को पता रहती है कि हां यह वही पडरौना की प्रसिद्ध सड़क है।दरअसल यहां बीते कई वर्षों से लगातार छात्र नेताओं और समाजसेवियों द्वारा धरना प्रदर्शन तक किया गया लेकिन बावजूद उसके सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन देकर नगर पालिका जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम करती रही और न जाने इस सड़क का ठेकेदार किस नींद में सो रहा है कि कई वर्षों से यह सड़क बन रही है लेकिन पूरी नहीं हो पाई। इसीलिए यहां यह समझना मुश्किल हो जाएगा की सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में गलती से सड़क का निर्माण कर दिया गया है। लेकिन कुछ भी हो जनप्रतिनिधि इससे बेपरवाह हैं और उनकी लापरवाही देखने को मिल रही है।
