पूर्व पार्षद और अन्य पर सरकारी काम में बाधा डालने और जान से मारने के आरोप में दर्ज़ हुआ मुकदमा
लखनऊ शहर के खदरा क्षेत्र में चेकिंग करने गई विजिलेंस टीम और स्थानीय बिजली विभाग की टीम के साथ से पूर्व पार्षद और स्थानीय लोगों ने की मारपीट और गाली गलौज. पुलिस ने दर्ज की एफआईआर ।बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली विभाग की टीमें चेकिंग अभियान के माध्यम से कार्रवाई करती रहती हैं.जिससे क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी को रोका जा सके.आज सुबह खदरा क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर विजलेंस टीम और स्थानीय बिजली विभाग की टीमें चेकिंग कर रही थी .उसी दौरान रूपपुर खदरा के रहने वाले नूरुल हसन के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद वह बिजली चेकिंग का विरोध करने लगा और पूर्व पार्षद को बुलाकर विजिलेंस टीम और स्थानीय बिजली विभाग के एसडीओ के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा.मामले को बढ़ता देख बिजली विभाग की टीम मौके से चली गई ,और स्थानीय थाना मदेयगंज पर पुलिस को घटना की जानकारी दी .जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता को देखते हुए अभियोग पंजीकृत कर आरोपी युवक और पूर्व पार्षद की तालाश शुरु कर दी . अधिशासी अभियंता अहिबरनपुर नीरज गर्ग ने बताया आज सुबह विजिलेंस की टीम और और अहिबरनपुर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली चेकिंग की जा रही .उसी दौरान नूरुल हसन नामक व्यक्ति के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद वह स्थानीय पार्षद को लेकर आया और कर्मचारियों से गली गलौज और मारपीट करने लगे. भीड़ के साथ आये पूर्व पार्षद ने भी जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की. इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है और पुलिस ने कार्यवाही करने का पूर्ण आश्वासन भी दिया है .इंस्पेक्टर मदेयगंज सुनील कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आया था. जिसके बाद विभाग द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. प्रार्थना पत्र के अनुसार कर मुकदमा दर्ज़ कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं .
