रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश में रमाकांत गुप्ता विशेष कार्य अधिकारी जिलाधिकारी ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में पहुंचे पति-पत्नी जो सर्दी से बुरी तरह से बेहाल थे उन्हें देखा तो उन्होंने तत्काल दोनों को कम्बल ओढ़ाये ताकि वह सर्दी से बचाव कर सके। मिली जानकारी के अनुसार डीएम कैम्प कार्यालय में मोहल्ला तुफैलपुरवा निवासी श्रीमती हीरा पत्नी तुलाराम व तुलाराम पुत्र कालका प्रसाद पहुंचे जो सर्दी से बुरी तरह से बेहाल नजर आ रहे थे। जैसे ही उन्हें डीएम के विषेश कार्याधिकारी रमाकांत गुप्ता ने उन्हें देखा जो तत्काल ही दोनों को कम्बल ओढ़ाये ताकि वह सर्दी से अपना बचाव कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि सर्दी की तीब्रता को देखते हुये सभी तहसीलों से भी जरूरतमंदों को कम्बलों को वितरण करने के निर्देष जा चुके हैं। ताकि सर्दी से बेहाल होकर जीवन यापन करने वाले लोगों को बांटे जा सके।
फोटो परिचय—
जरूरतमंदों को कम्बल ओढ़ाते रमाकांत गुप्ता।
