उन्नाव, । ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) औरास में शिक्षक से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते कर्मचारी को भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। लिपिक का काम देख रहे उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अवकाश स्वीकृति के बदले रुपये मांगे थे। बुधवार सुबह पहुंची भ्रष्टाचार निरोधक छह सदस्यीय टीम ने उसके खिलाफ आसीवन थाने में मुकदमा दर्ज कराकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया और आरोपित को साथ लेकर लखनऊ रवाना हो गई। इससे ब्लाक दफ्तर में अफरातफरी मची रही। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से रिपोर्ट तलब कर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है। बीआरसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद यादव करीब तीन साल से लिपिक का काम देख रहा था। 69 हजार शिक्षक भर्ती में औरास में सहायक अध्यापक बने मोहम्मद फरीदउद्दीन का आरोप है कि ड्यूटी ज्वाइन कराने व चिकित्सकीय अवकाश का निस्तारण कराने के बदले आरोपित ने रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग लखनऊ में की थी। बुधवार को लखनऊ यूनिट के निरीक्षक प्रेम नरायन, संजय ङ्क्षसह, राकेश, कांस्टेबल अभिषेक, सुनील, राजेश आदि की छह सदस्यीय टीम ने जाल बिछाया। यहां शिक्षक से केमिकल लगे पांच हजार रुपये लेते ही आरोपित को रंगेहाथों पकड़ लिया गया। इसके बाद चिकित्सकीय परीक्षण के लिए आरोपित को अस्पताल ले गई। इसके बाद टीम ने आसीवन थाने में मुकदमा दर्ज कराया और आरोपित को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …