Breaking News

श्री कृष्ण दधि उत्सव में जमकर हुई हर्ष फायरिंग

 

सीतापुर, । जिले में एक युवक का अवैध असलहे से फायरिंग करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो महोली कोतवाली की बड़ागांव चौकी के पास का बताया जा रहा है। युवक ने दधि उत्सव कार्यक्रम में अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग की है। फायर करने वाले युवक की पहचान प्रधान प्रतिनिधि के तौर पर की गई। हालांकि, महोली कोतवाल ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।बड़ागांव में होलिका दहन तिराहे के पास शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी सजाई गई थी। बुधवार को दधि महोत्सव के बाद शाम करीब 7.30 बजे डीजे पर गीत बज रहे थे। कई श्रद्धालु व युवा डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। इस कार्यक्रम का एक वीडिया वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक अवैध तमंचे से हवाई फायर करता दिख रहा है। युवक की पहचान प्रधानपति अंबरीष यादव के रूप में की जा रही है। मजे की बात यह है कि यह मामला पुलिस चौकी से चंद कदम दूर का है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते इस वीडिया से महोली पुलिस अंजान बनी है।शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर रोक है। किसी भी आयोजन में हर्ष फायरिंग की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग करते युवक के चेहरे पर इन निर्देशों को कोई असर नजर नहीं आया। नाच गाने के बीच दनादन गोलियां दागी जा रहीं हैं। सवाल इस बात का भी है कि चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद जिम्मेदारों को इसकी गूंज सुनाई नहीं दी। महोली कोतवाल भी मामले में लीपापोती करते नजर आए।महोली कोतवाल संजय पांडेय का कहना है कि हर्ष फायरिंग का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा कोई वीडियो है तो उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

error: Content is protected !!