आलमबाग खबर दृष्टिकोण |आलमबाग पुलिस ने आटो में महिला का छूटा पर्स चंद घंटो में खोज कर पीडिता के सुपुर्द कर दिया है । आलमबाग कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि न्यू काशीराम कालोनी थाना पारा लखनऊ की रहने वाली महिला अंजली श्रीवासत्व पत्नी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने चारबाग से आटो आलमबाग की तरफ जाते समय आटो में पर्स छूट गया था जिसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने उपनिरीक्षक चंदर नगर संजय सिंह को महिला के आटो में छूटे पर्स को तलाशने के निर्देश दिए थे जिसक बाद उन्होंने कांस्टेबल देवनरायण संग मिलकर आई टी एम एस की मदद से आटो संख्या यूपी 32 एल एन 4310 को खोजकर महिला का आटो में छूटा हुआ पर्स बरामद कर महिला के सुपुर्द कर दिया है । वही पुलिस के मुताबिक पीडिता के पर्स में नकदी समेत अन्य दस्तावेज था जिसे पीडिता अंजली श्रीवास्तव के भाई अजय कुमार को सुपुर्द किया है । वही पीडिता समेत उसके भाई ने अपने आटो में छूटे पर्स को पाकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की भूरी भूरी सरहना किया है
Check Also
डेनमार्क में हुये वर्ड फायर फाइटर्स गेट पदक विजेताओं का लखनऊ में हुआ स्वागत
खबर दृष्टिकोण लखनऊ आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता लखनऊ- अभिभावक संघ लखनऊ …