लहरपुर(सीतापुर)-लहरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सेक्रेटरी हिमांशु दीक्षित ग्राम प्रधान और कटियार बिल्डिंग मटेरियल नवीनगर केसरी गंज की मिलीभगत के चलते दिया गया ग्राम पंचायत बहेरवा में पशुबाड़ा घोटाला को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोवंश संरक्षण के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रहे हैं जैसे ग्राम सभाओं में गौशालाओं का निर्माण और गांव में निवास करने वाले व्यक्ति जिनके पास पशु हैं उनको पशु बाड़ा दिया जा रहा है।
जिसमें लाभार्थी को वित्तीय राशि मुहैया कराई जाती है इसके अतिरिक्त मनरेगा के अंतर्गत भी कुछ दिनों की मजदूरी देने का प्रावधान है लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के साथ-साथ कटियार बिल्डिंग मटेरियल नवीनगर केसरी गंज की सांठगांठ के चलते बहुत बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक लहरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा बहेरवा में लाभार्थी खुशीराम सुनीता देवी और रामगुलाम जिनका पशु बाड़ा 2020 और 2021 में आवंटित हुआ था इन पशु बाडाके नाम पर एक बड़ा अमाउंट लाभार्थियों के नाम पर निकाला गया है लेकिन धरातल पर निकाले गए कुल अमाउंट का 30% ही पहुंचा है बने पशु पशुबाड़ाओं में न तो नांद है न ही फर्स लगी है और ना ही पानी के निकलने की उचित व्यवस्था है। गंभीर जांच का विषय है कि सरकार द्वारा जहाँ लाखों रुपए खर्च कर पशुबाडाओ के निर्माण करवाए जाते हैं तो वही पंचायत सेक्रेटरी व प्रधान के द्वारा किए गए बंदरबांट की वजह से पशुबाड़ा की योजनाएं जमीनी स्तर पर धूमिल होती हुई नजर आती हैं।
