Breaking News

संयुक्त टीम को मिली सफलता लूट का किया पर्दाफाश, लुटेरे हुए गिरफ्तार

बीते 8 दिसंबर को अभियुक्तों ने कपूरथला स्थित जेम्स एंड ज्वेलर्स नाम की दुकान पर की थी लूट

संवाददाता आशुतोष द्विवेदी

लखनऊ,पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों ने खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं इनके कब्जे से लूट की ज्वैलरी व पिस्टल व तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।बीते 8 दिसम्बर को लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में स्थित कपूरथला के पास तिरुपति जेम्स एन्ड ज्वेलर्स के नाम से स्थित ज्वेलरी की दुकान पर शातिर बदमाशों ने कर्मचारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था। पुलिस की टीमें लगातार बदमाशों को पकड़ने के लगी थी। पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाशों में हर्ष सिंह उर्फ हनी सिंह व रवि रुद्र शर्मा हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों शातिर लुटेरे है। दोनों के कब्जे से ज्वेलर्स की दुकान से लूटी गई बड़ी संख्या में ज्वेलरी भी बरामद हुई हैं। दोनों लुटेरों (आरोपियों)के पास से 5 सोने की चेन , 2 सोने की अंगूठी , 2 जोड़ी टप्स , 1 पिस्टल देशी 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस 32 बोर , 1 नाजायज तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर किया बरामद।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!