ताकतें रह गए लोकेशन माफिया
रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
कालपी जालौन लगभग 1 हफ्ते से सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से लोकेशन माफियाओं के नेटवर्क से चल रहे ओवरलोड बालू से भरे ट्रकों पर आखिर आज शासन प्रशासन की नजर पड़ ही गई जिसमें लगभग 31 ट्रकों पर चालान और जुर्माना ठोका गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से लोकेशन माफियाओं का नेटवर्क ध्वस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर खनिज अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी कालपी तथा पुलिस ने मिलकर खदानों से बालू भरकर ओवरलोड आ रहे 31 ट्रकों को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की वही लाखों रुपए से अधिक ओवरलोडिंग पर जुर्माना लगाया गया ओवरलोड ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया जो लोकेशन माफियाओं की जिम्मेदारी पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।और उन्हें कोसने में लगे हैं।
आज का धर पकड़ अभियान इतना गोपनीय रहा जिसे चतुर और चालाक लोकेशन माफियाओं को भनक भी नहीं लग पाई जिसके चलते इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी। लाखों रूपए की प्रति दिन हो रही राजस्व की चोरी तथा ओवर लोड वाहनों से दुर्घटनाओं तथा ध्वस्त होती सड़कों के लिए जिम्मेदार लोकेशन माफियाओं पर
आज की इस बड़ी कार्रवाई से पसीने छूट गए हैं और अपना नेटवर्क ध्वस्त होते देख सड़कों से नदारद हो गए।
