मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार शाम से लापता भाजपा नेता के भाई कि अज्ञात बदमाशों ने गला कसकर हत्या कर दी शव हरिकांशगढ़ी के पास नई आउटर रिंग रोड के किनारे पड़ा मिला परिजनों की सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के मुताबिक गोपाल खेड़ा निवासी भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह के छोटे भाई मुकेश कुमार सिंह दिन गुरुवार शाम को घर से निकले थे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोपाल खेड़ा पुल के पास अपनी मोटर साइकिल खड़ी करके सफेद रंग की किसी परिचित की कार से कहीं गए थे देर रात तक वापस ना लौटने पर वाह मोबाइल फोन बंद होने पर परिवार जनों को कोई अप्रिय घटना की आशंका होने लगी परिजनों ने आसपास एवं अपने रिश्तेदारों से भी जानकारी ली जानकारी ना होने पर परिजनों ने मोहनलालगंज गंज पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी पुलिस ने आनन-फानन में आसपास पहुंच कर खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ भी पता न चल सका आज दिन शुक्रवार को आउटर रिंग रोड के पास एक शव पड़ा मिला राहगीरों ने शव को देख कर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना मिलते ही मुकेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया सभी पहलुओं पर इसकी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है मृतक के एक बेटा अमन और एक बेटी हिमांशी है जो अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं

